पांवटा साहिब के कोटडी ब्यास में विजिलेंस की टीम ने एक ठेकेदार की शिकायत पर पंचायत सेकेट्री को 16000 रुपय रिश्वत लेते पकड़ा। जानकारी के अनुसार एक ठेकेदार के द्वारा विजलेंस को शिकायत की गई थी कि 53000 के बिल पास करने कि एवज में पंचायत सचिव के द्वारा उनसे रिश्वत मांगी गई थी। जिसके बाद विजलेंस के इंस्पेक्टर मोती सिंह व उनकी टीम एसआई परमजीत ,एसआई हरिदास ,एच एच सी खालिद महोम्मद ,जुगल किशोर, नवीन ,प्रमाण सिंह ,महिला आरक्षी साक्षी व कुसुम मौके पर पहुंचे व टीम वर्क से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त सचिव को 16000 के नोटों के साथ रंगे हाथों पकड़ा। इस दौरान ठेकेदार ने बताया की कई बार उस से काम करने की एवज में पैसो की मांग कर रही थी। जिसको लेकर उसने विजिलेंस विभाग को शिकायत की थी। जिसके बाद विजिलेंस विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सचिव को 16000 रुपए के साथ गिरफ्तार किया।
मामले की पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर विजिलेंस मोती सिंह ने बताया कि ठेकेदार की शिकायत पर पंचायत सचिव को 16000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया हे जिसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया की इस दौरान दो लोगो की मौके पर गवाही भी ली गई है।
najlepszy sklep
Wow, incredible weblog structure! How lengthy have you
been running a blog for? you make running a blog
look easy. The full glance of your web site is excellent, as neatly as the content material!
You can see similar here dobry sklep