पत्रकार चमेल देसाई को मातृ शोक, दून प्रेस क्लब ने जताया शोक

0
322

दैनिक समाचार के पत्रकार चमेल देसाई की माता का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को देहांत हो गया है। उन्होंने PGI में सुबह अंतिम सांस ली।

जानकारी के मुताबिक 56 वर्षीय सनी देवी पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थी जिनका डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं नाहन तथा पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार चल रहा था।

कल रात अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके चलते कल रात ही उन्हें डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं नाहन में भर्ती कराया गया था। कोई आराम न होने के चलते उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

लेकिन उपचार के दौरान ही सनी देवी ने पीजीआई में दम तोड़ दिया। उनके निधन से पर दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता, महासचिव भीम सिंह और कोषाध्यक्ष प्रखर गुप्ता और क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल पुंडीर व क्लब के सदस्यों ने गहरा दुःख जताया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।