पाँवटा साहिब मे होगा हिमालयन इंटरनेशनल रुगबी ओपन कप

0
20

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की गुरु की नगरी पोटा साहिब मे 1st हिमालयन 7s इंटरनेशनल रुगबी ओपन कप का आयोजन रुगबी असोसिएशन सिरमौर के बैनर तले 24से 25दिसंबर तक होगा! इसमें सभी जिलों की टीम,यूनिवर्सिटी की टीम सभी क्लब, इंटरनेशनल क्लब भाग लेंगे!ये प्रतियोगिता 2008 से पहले जन्म लेने वाले खिलाड़ियों के लिये हैँ इसमें लड़के और लड़कियों के दोनों वर्गों में प्रतियोगिता करवाई जाएगी! रुगबी संघ के सचिव सुधीर ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल मे पहली बार करवाया जा रहा हैँ जिसमे नेशनल लेवल ओर इंटरनेशनल लेवल के खिलाडी अपने क्लब ओर टीम से भाग ले सकेंगे¡ विजेता टीम को 11000 रुपए की राशि दी जाएगी ¡उपविजेता को 5100 की राशि व ट्रॉफी दी जाएगी! स्टेट कम्मेटी के सदस्य, व जनरल सेक्टरी ने सभी खिलाड़ियों व टीम से क्लब से इस 7 साइड रुगबी मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिये निवेदन किया हैँ प्लेयर्स का रहने, खाने का प्रबंध संघ द्वारा किया जायेगा! जिला सिरमौर रगवी संघ के अध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि बड़े अच्छे लेवल का टूर्नामेंट ऑर्गेनाइज हो रहा है इसमें बढ़कर टीम में भाग ले रही है जिसमें इंटरनेशनल प्लेयर के भी आने की संभावना है यह जिला सिरमौर के लिए गर्व का विषय रहेगा वही स्टेट कोच हैंडबॉल, व प्रधान शारीरिक शिक्षा माजरा हिमाचल प्रदेश धर्मेंद्र चौधरी ने भी इस टूर्नामेंट हेतु रगवी संगठन सिरमौर को बधाई दी हैँ इंटरनेशनल लेवल का पहला टूर्नामेंट पोटा साहिब क्षेत्र में हो रहा है इसके लिए जिला रघवीं संघ बधाई के पात्र है उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन इंडिया के बैनर तले उत्तराखंड के रुड़की में अस्मिता लीग कप करवाया गया था जिसमें सिरमौर क्लब ने गोल्ड मेडल लिया था जिसमें ज्यादातर खिलाड़ी पोंटा क्षेत्र के खेल रहे थे जिला सिरमौर व हिमाचल क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रमोशन के लिए यह टूर्नामेंट इस बार हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब में गुरुद्वारा ग्राउंड मे 24 दिसंबर से 25 दिसंबर को ऑर्गेनाइज किया जा रहा है