पाँवटा साहिब सब्जी मंडी में शनिवार देर शाम विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह में धार्मिक सौहार्द की अनोखो तस्वीर देखने को मिली। सम्मान समारोह में जहां पांवटा साहिब मंडी के फाउंडर सदस्यों को सम्मानित किया गया वहीं मुस्लिम समुदाय के लिए रोजा इफ्तार पार्टी का भी आयोजन हुआ।[
कार्यक्रम के दौरान शाकिर अहमद, सुलेख चंद गुप्ता, रफीक अहमद, और मदन सिंह नेगी को शॉल टोपी और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने इन सभी संथापक सदस्यों के पांवटा साहिब सब्जी मंडी के विकास को दिए योगदान की सराहना की।
बताते चलें कि पिछले सप्ताह ही सब्जी मंडी परिसर में पूजन, हवन और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था। इस आयोजन में भी मंडी समिति के सभी समुदायों के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। सब्जी मंडी यूनियन के उपप्रधान रूमन दीप सिंह ने बताया कि रमजान महीने के दौरान यह कार्यक्रम पांवटा साहिब क्षेत्र में हिंदू, मुस्लिम और सिख समुदाय में आपसी प्रेम और सौहार्द को और प्रगाढ़ करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकजुटता का संदेश जाता है। लिहाजा शहर में आपसी प्रेम और धार्मिक सौहार्द को मजबूती देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए।
इस दौरान पावटा साहिब जमा मस्जिद के इमाम कारी महोम्मद इखलाख, कार्यक्रम में मंडी समिति के अध्यक्ष सीताराम शर्मा, सब्जी मंडी यूनियन के अध्यक्ष अजय गुप्ता। जोगिन्द्रा बैंक के अध्यक्ष एवं मनोनीत पार्षद असगर अली, अब्दुल हसन, और अशोक शर्मा आदि उपस्थित रहे।