भूपपुर के लोगो की समस्या को लेकर नितिन गडकरी से की सुखराम चौधरी ने की मुलाकात

0
27

आज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री #NitinGadkari से पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद Anurag Singh Thakur जी के साथ मिलकर उनके समक्ष NHAI के निर्माणधीन देहरादून-बल्लुपुर-पाँवटा 4 लेन हाईवे जिसके लिए भूपपुर के लोगो की ज़मीन अधिग्रहण की गई लेकिन उनको उनकी ज़मीन का मुआवजा नहीं मिला। जिस वजह से अब वें धरना देने के लिए मजबूर है।

गडकरी जी द्वारा अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए गए कि इस मुआवजे को 15 दिन के भीतर देने का कार्य करे।

विधानसभा मे भी मेरे द्वारा इस मुद्दे को बार-बार उठाया गया, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा कोई उचीत कार्यवाही नहीं की गई।

मैंने पहले भी कहा था ओर अब पुन: कहता हूँ मै भूपपुर के लोगो के साथ कंधे से कंधा मिला कर इस लड़ाई मे साथ हूँ।