जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मिल्ला स्कूल में वर्ष 2019 से राजनीतिक शास्त्र का पद रिक्त पड़ा है,जिस पद को भरने की गुहार समय-समय पर स्थानीय जनता और सभी अभिभावकों ने शिक्षा विभाग और स्थानीय विधायक एवं हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के समक्ष भी उठाई थी, तो वहीं यहां पर देखने एवं समझने वाली बात यह भी है कि अभी हाल ही में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में राजनीतिक शास्त्र के रिक्त पदों पर नियुक्ति हुई है परन्तु मिल्ला स्कूल के रिक्त पड़े पद को अभी भी नहीं भरा गया है, जिस स्कूल में लगभग तीस छात्र हर वर्ष इस विषय का अध्ययन करतें हैं, तो वहीं अभिभावकों को भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा है तो वहीं विधार्थियो को राजनीतिक शास्त्र के शिक्षक न होने के कारण भविष्य अधर में लटक रहा है तो वहीं मिल्ला स्कूल में दो माह से प्रधानाचार्य का पद भी रिक्त पड़ा है जिसके कारण स्कूल के बेहतर संचालन करने में भी विभिन्न समस्याओं का सामना स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य को करना पड़ रहा है,इस प्रकार हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक एवं हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग संसदीय कार्य मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान से निवेदन रहेगा कि मिल्ला स्कूल के प्रधानाचार्य और राजनीतिक शास्त्र के रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने की अनुशंसा करें ताकि भविष्य में छात्रों को हर विषयों की शिक्षा प्राप्त हो और प्रधानाचार्य द्वारा मिल्ला स्कूल के संचालन को सुचारू रूप से चलाया जा सकें, ऐसी उम्मीद और विश्वास स्थानीय जनता और मिल्ला क्षेत्र के युवा साथी करते हैं, जिसमें जैसे मिल्ला स्कूल के वर्तमान एसएमसी अध्यक्ष यशपाल राणा,अजय चौहान, कुलदीप शर्मा,बलवीर राणा, कवर राणा, हेमराज राणा,राय सिंह तोमर,मोहन राणा,जय ठाकुर, जयपाल चौहान,ओम् प्रकाश खेमका,ओम् प्रकाश राणा, राहुल चौहान,दिनेश राणा, अरविंद राणा, रघुवीर राणा,विनोद शर्मा, दिनेश ठाकुर, विक्रम राणा,सोहन राणा, इन्द्र राणा, राहुल राणा,नवीन राणा, जगदीश चौहान, प्रदीप शर्मा,कमल शर्मा, इत्यादि दर्जनों युवाओं ने मिडिया बन्धुओं और सरकार से मांग की है कि हमारी इस जनहित की मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाएं, तो वहीं मिल्ला स्कूल में विज्ञान की कक्षाओं को शुरू करने की भी मांग दोहराई जिस मांग को पूर्व सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा शिलाई में घोषणा भी की गई थी परन्तु अभी तक मिल्ला स्कूल में साईस की कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई है, तो वहीं स्थानीय विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने भी आश्वस्त किया था कि मिल्ला स्कूल में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करवाई जाएगी,इस प्रकार स्थानीय जनता और युवाओं की मांग है कि ठाकुर हर्षवर्धन चौहान हमारी इन समस्याओं का जल्द से जल्द निदान करने का प्रयास करेंगे।