पांच साल में दो लाख पक्की नौकरियां देंगे : नायब

0
10
The Minister for Labour and Employment, Haryana, Shri Nayab Singh Saini calling on the Minister of State for Labour and Employment (I/C), Shri Santosh Kumar Gangwar, to discuss to upgrade ESIC facilities in the state, in New Delhi on January 02, 2018.

भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 56वें प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन मुजेसर स्थित जेसी बोस विश्वविद्यालय में हुआ। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 5 वर्षों में 2 लाख पक्की नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने एबीवीपी को एक विचारधारा बताते हुए कहा कि इसकी स्थापना 1948 में हरियाणा के अंबाला में हुई थी।

नायब सैनी

उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए युवा शक्ति पर विश्वास जताया और कहा कि जाति, देश और मानव कल्याण के लिए त्याग की भावना जरूरी है। विदेश में नौकरी चाहने वाले युवाओं की मदद के लिए विदेश सहयोग विभाग बनाया गया है और जालसाजों से बचाने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही अब छात्रों के पासपोर्ट कॉलेज में ही बनाए जा रहे हैं। संवाद