रात 3 बजे स्थानीय लोगो ने सूचना दी है की वो और उसके साथ 25 -30 लोग बच्चो समेत भगाणी मेरोवाला , सूरज फैक्टरी के सामने पौंटा साहिब में नदी का स्तर बढ़ने के कारण फॅसे है।
ख़बर मिलते ही प्रशासन एवम् बचाव दल मौक़े पर पहुँच लोगो को सुरक्षित जगह पर निकाला गया।