बलजीत सिंह नागरा अध्यक्ष ट्रक यूनियन, चरणजीत सिंह चन्नी अध्यक्ष गुरुद्वारा बद्रीपुर, संजय सिंघल पूर्व चेयरमैन, परमजीत सिंह बंगा, गुरजीत सिंह नबरदार, रविंद्र सिंह खुराना पार्षद, अवनीत सिंह लांबा, तपिंदर सिंह वाइस चेयरमैन ट्रक यूनियन, बलविंदर पूरेवाल, गुरपाल सिंह बोली वाइस प्रेसीडेंट एसटीसीएस, प्रदीप सिंह बंगा, नजाकत अली हाशमी, खालसा एड, जसविंदर बिलिंग भारतीय किसान यूनियन, चरणजीत सिंह जैलदार बीकेयू, सुभाष चौधरी बहती विकास मंच, सुनील चौधरी, एकांत गर्ग, जोगिंदर चौधरी, हरीश चौधरी, अजय सांसरवाल गीता भवन, भूपिंदर सिंह कैशियर ट्रक यूनियन, अर्जुन सिंह बनवैत , गुरनाम सिंह गामा
ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा कि जैसा की आपको विदित है की इस वर्ष फिर से होले मोहल्ले का उत्सव आ रहा है। यह मेला प्रदेश के सबसे पुराने मेलों में शुमार है जिसका इतिहास लगभग 350 साल पुराना है परंतु आज भी इस मेले को जिला स्तरीय दर्जा प्राप्त है जबकि इसके बाद शुरू हुए उत्सव को राज्य स्तरीय कर दिया गया है। जबकि इस मेले को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित कब का कर दिया जाना चाहिए था। यह मुद्दा राजनीति से ऊपर उठ अपने इतिहास को पहचानने का है क्योंकि जो क्षेत्र अपना इतिहास भूल जाते है उनका अस्तित्व भी मिट जाता है। इस बारे में वर्ष 2021 में पूरी फाइल बना कर एसडीएम पांवटा साहब के माध्यम से भाषा कला एवं संस्कृति विभाग को अनुशंसा के साथ भेजने गई है। जिस पर सरकार को फैसला लेना है जो लिए नहीं जा रहा।
इस बारे एक बैठक दिनाक 16 मार्च को 11 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रखी जा रही है जिसमे सभी धार्मिक सामाजिक संस्था के साथ ऊर्जा मंत्री जी को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें सभी राजनैतिक दलों के नेता भी आमंत्रित हैं और पत्रकार वर्ग से भी विशेष आग्रह रहेगा।
इस मेले के धार्मिक स्वरूप को बचाने, इसको काम से काम राज्य स्तरीय करवाने और श्रद्धालुयो को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना भी बैठक का एजेंडा रहेगा जिसमे नगर परिषद एवं ग्राम पंचायत के सभी निर्वाचित सदस्यों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है। इसके बाद प्रेस को भी संबोधित किया जायेगा।
निवेदक
sklep internetowy
Wow, superb weblog format! How long have you ever been running a
blog for? you make blogging look easy. The whole look of your site is great, as smartly as the content material!
You can see similar here sklep internetowy