पांवटा साहिब क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अवैध खनन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कड़ी आपत्ति जताई है। विभाग सह संयोजक अभी ठाकुर ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश सरकार, विशेषकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु के नेतृत्व वाली सरकार को चेताया है कि यदि जल्द ही इस अवैध गतिविधि पर रोक नहीं लगाई गई, तो परिषद जन आंदोलन की ओर अग्रसर होगी।
विद्यार्थी परिषद का कहना है कि पांवटा साहिब और इसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन से न केवल प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन हो रहा है, बल्कि इससे पर्यावरण संतुलन भी बिगड़ रहा है। नदियों के किनारे और आरक्षित वन क्षेत्रों में दिन-रात मशीनों से खनन कार्य हो रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों के जीवन पर सीधा असर पड़ रहा है।
अभी ठाकुर ने कहा कि सरकार की नाक के नीचे यह सब कुछ हो रहा है, और प्रशासनिक मशीनरी इसे रोकने में असफल साबित हो रही है। परिषद ने मांग की है कि सरकार तुरंत इस ओर ध्यान दे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। साथ ही, क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
विद्यार्थी परिषद यह स्पष्ट करती है कि यदि सरकार ने इस विषय पर त्वरित व ठोस कदम नहीं उठाए, तो परिषद व्यापक जन आंदोलन की राह पर चलेगी।