पांवटा साहिब में कंपनी पर ईडी की रेड, फर्म के मालिकों ने की थी सिरप की अवैध बिक्री, पानीपत में भी हुई दबिश

0
15

कोडीन सिरप बनाने वाली फर्म के मालिकों ने की थी सिरप की अवैध बिक्री, पानीपत में भी हुई दबिश

पांवटा साहिब में स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी पर ईडी की रेड हुई है। जानकारी के अनुसार अगस्त, 2024 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जम्मू की टीम ने बीजेपी नेता नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया था। नीरज भाटिया उस वक्त सिरमौर ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। इसके बाद खुलासा हुआ कि पांवटा साहिब स्थित कोडीन सिरप बनाने वाली फर्म विदित हैल्थ केयर के मालिकों ने कोडीन सिरप की अवैध बिक्री की। यह फार्मा कंपनी नीरज और नवीन भाटिया चला रहे थे। इस मामले में एनसीबी ने पिछले साल ही दिल्ली में भाटिया और उनके सहयोगी के घर से 33.980 किलोग्राम कोडीन आधारित कफ सिरप, अल्प्राजो-लैम की 900 गोलियां, ट्रा-मैडोल की 56 कैप्सूल, लॉराजेपम की 210 गोलियां, क्लोबजम की 570 गोलियां और 15 लाख रुपए कैश पकड़ा था, क्योंकि मनी लॉड्रिंग एक्ट में यह प्रावधान है कि दवाओं की अवैध बिक्री और खरीद से प्राप्त संपत्तियों को फ्रीज और जब्त किया जा सकता है। इस वजह से इस मामले में ईडी की एंट्री हो गई।
ईडी ने इस मामले में मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज कर अवैध कमाई से बनाई प्रॉपर्टी की जांच शुरू कर दी। इसके चलते इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट की टीम ने बीजेपी नेता नीतिसेन भाटिया और उनके दो बेटों के ठिकानों पर रेड की है। जम्मू और हरियाणा नंबर की गाडिय़ों में ईडी की टीम अद्र्धसैनिक बलों की सुरक्षा में गुरुवार सुबह आठ बजे मॉडल टाउन स्थित उनकी कोठी नंबर 48 पर पहुंची। इसके बाद घर के बाहर जवान तैनात कर आने-जाने पर रोक लगा दी गई। घर के अंदर नीतिसेन भाटिया, उनके पूर्व सांसद भतीजे संजय भाटिया और घर की महिलाएं मौजूद हैं। ईडी को शक है कि कंपनी से अवैध दवा बिक्री के पैसे से भाटिया परिवार ने जमीन खरीदी है। दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि फिलहाल ईडी की रेड की कोई सूचना नहीं है।
कफ सिरप की बिक्री से प्रॉपर्टी बनाने का आरोप
पानीपत के अलावा उनकी पांवटा साहिब में स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी पर भी रेड हुई है। नीतिसेन भाटिया के दोनों बेटे नीरज और नवीन भाटिया वहां मौजूद हैं। नवीन भाटिया पानीपत में नौ मार्च को होने वाले मेयर चुनाव के भी दावेदार हैं। यह रेड हिमाचल प्रदेश स्थित पांवटा में उनकी एक फॉर्मास्यूटिकल कंपनी से जुड़े केस को लेकर हुई है, जिसमें अवैध तरीके से कफ सिरप की बिक्री कर प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है।
कफ सिरप की बिक्री से प्रॉपर्टी बनाने का आरोप
पानीपत के अलावा उनकी पांवटा साहिब में स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी पर भी रेड हुई है। नीतिसेन भाटिया के दोनों बेटे नीरज और नवीन भाटिया वहां मौजूद हैं। नवीन भाटिया पानीपत में नौ मार्च को होने वाले मेयर चुनाव के भी दावेदार हैं। यह रेड हिमाचल प्रदेश स्थित पांवटा में उनकी एक फॉर्मास्यूटिकल कंपनी से जुड़े केस को लेकर हुई है, जिसमें अवैध तरीके से कफ सिरप की बिक्री कर प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है।