चुनाव है लोकतंत्र की शान, वोट देकर करो इसका सम्मान” -सुरेन्द्र मोहन
पांवटा साहिब में अवैध शराब का कारोबार धडल्ले से चल रहा है और यह सब कुछ एक्साइज विभाग के नाक तले चलाया जा रहा है पांवटा साहिब के नेशनल हाईवे पर स्थित ढ़ाबो में हरियाणा और पंजाब की शराब पड़ोसी जा रही है जिसके कारण हिमाचल प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है यही नहीं प्रदेश में चुनाव कर संहिता लागू होने के बावजूद भी कर व आबकारी विभाग चिरनिंद्रा में है तथा कोई भी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है यही नहीं शादियों में भी हरियाणा चंडीगढ़ और पंजाब से लाई गई अवैध शराब पड़ोसी जा रही है वही प्रदेश की सीमाओं पर विभाग के नाके होने के बावजूद अवैध शराब की तस्करी प्रदेश में धड़ले से हो रही है
वहीं पिछले कई महीनो से आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों द्वारा इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई थी लेकिन अब तक एक भी मामला अवैध शराब को लेकर विभाग द्वारा उजागर नहीं किया गया है गौरतलब है की आबकारी विभाग के आयुक्त हिमांशु द्वारा पावटा साहिब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया गया था कि उनका विभाग अवैध शराब के लिए कड़ी कार्रवाई करेगा और चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद अभी तक विभाग एक भी मामला अवैध शराब का उजागर नहीं कर सका है
वहीं पुलिस विभाग द्वारा कई बड़े अवैध शराब के मामलों का भंडाफोड़ हो चुका है यही नहीं गत दिवस भी माजरा पुलिस ने खारा जंगल में अवैध लाहन और शराब सहित शराब की अवैध भट्ठियों को भी नष्ट किया गया था यही नहीं नाहन शिलाई पांवटा साहब की कई पंचायत में कच्ची शराब पड़ोसी जा रही है तथा सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है इस विषय पर संबंधित विभाग कोई भी करवाई नहीं कर रहा है