पांवटा साहिब में चोरों के हौसले बुलंद एसडीएम कार्यालय के बाहर मोटरसाइकिल से पेट्रोल चोरी करते हुए पकड़ा व्यक्ति, डीएसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर भेजी पीसीआर
पांवटा साहिब (डॉ प्रखर गुप्ता)- पांवटा साहिब में चोरों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं आज चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अब एसडीएम कार्यालय जो कि शहर का प्रमुख स्थान है जिसके चंद कदमो की दूरी पर थाना एवं डी एस पी कार्यालय मौजूद है वहां से भी चोरी करने से बाज नही आ रहे हैं!
प्राप्त जानकारी अनुसार एक व्यक्ति जब एस डी एम कार्यालय से अपना काम करके बापिस अपनी मोटरसाइकिल के पास आया तो उसने देखा की एक व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल से पेट्रोल की चोरी कर रहा है ! जब उस व्यक्ति से पुछा गया तो वह व्यक्ति नशे की हालत में भी लगा ! मौके पर भीड़ इक्कठा हो गयी जिस कारण वह चोर मौके से फरार नही हो पाया ! इसकी सूचना तुरंत डी एस पी पांवटा साहिब बीर बहादुर को दी गयी जिसके बाद मौके पर पी सी आर पहुंची एवं चोर को पुलिस थाने ले गयी !
उधर इस मामले में एस एच ओ पांवटा अशोक चौहान ने बताया की मामला दर्ज करके जांच की जा रही है एवं उचित कार्यवाही की जायेगी ! एवं उन्होंने लोगो से अपील भी करी की लोग भी जागरूक बने एवं अपने आस पास अगर कोई ऐसी घटना देखें तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दे ! पुलिस हमेशा लोगो के सहयोग के लिए है !
परन्तु अब यह सवाल भी उठता है की आखिर एस डी एम कार्यालय के वाहर कोई पुलिस या होमगार्ड का जवान मौजूद क्यों नही था ? अगर भीड़ इक्कठा न होती तो चोर मौके से फरार भी हो सकता था !