पांवटा साहिब में पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर हेरोइन पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त

0
196

उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर हेरोइन पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस मामले में पुलिस ने महिला सहित पुरुष को हिरासत में लिया है। आरोपियों की शिनाख्त इंद्र पाल पुत्र मिसरीराम निवासी वार्ड नंबर 10 देवी नगर व महिला बाला के रूप में हुई है। बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 देवी नगर में एक रिहायशी मकान में नशे का कारोबार चल रहा है। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो महिला और पुरुष को काबू किया गया। इस दौरान जब उनकी तलाशी ली गई तो आरोपियों के कब्जे से 9. 87 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here