सभी प्रकार के दर्द का निःशुल्क उपचार
पांवटा साहिब में बातापुल पर डॉक्टर एके गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल दर्द निवारण केंद्र खुल गया है ! इस केंद्र में सभी लोग निःशुल्क सहायता प्राप्त कर सकते है !
केंद्र में आधुनिक मशीनों द्वारा सभी प्रकार के दर्द का इलाज किया जाएगा जैसे कि घुटने का दर्द, कमर दर्द, कंधे का दर्द, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, जोड़ों का दर्द, गठिया, पैरालिसिस, हाथ पैरों में सुन्नी, एवं जिन मरीजों के घुटने बदलवाने की भी नौबत आ गई हो उनका भी इलाज आधुनिक मशीनों द्वारा किया जाएगा !
संस्था के संचालक डॉक्टर प्रखर गुप्ता ने बताया कि यह दर्द निवारण केंद्र उन्होंने अपने पिता के नाम पर खोला है क्योंकि उनके पिता भी सरकारी डॉक्टर थे एवं उनका एक सपना था कि वह जनता की निःशुल्क सेवा कर सके परंतु उनका आकस्मिक निधन होने के कारण उनके सुपुत्र डॉ प्रखर गुप्ता ने उनके सपने को आगे बढ़ाते हुए यह कार्य किया है !
केंद्र के संचालक डॉ प्रखर गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि वह इस अवसर का भरपूर फायदा उठाएं एवं अपने क्षेत्र के लोगों को जो दर्द से पीड़ित है उन तक भी यह सूचना पहुंचाएं जिससे कि वह लोग भी दर्द से राहत के लिए यह सुविधा प्राप्त कर सकें!