पांवटा साहिब में विवेक महाजन ने विद्यार्थियों को नशा निषेध पर दिलाई शपथ

0
266

पांवटा साहिब में विवेक महाजन ने विद्यार्थियों को नशा निषेध पर दिलाई शपथ
भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी अभियान हर घर तिरंगा के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने निकाली रैली

पांवटा साहिब 12 अगस्त- आजादी का अमृतोत्सव अवसर पर उपमंडल अधिकारी विवेक महाजन ने विद्यार्थियों को नशा निषेध पर नगर पालिका मैदान पावटा साहिब में शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण में 12 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस दौरान उपमंडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर पांवटा साहिब में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आज पूर्वाभ्यास-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाँवटा साहिब में तथा मार्च पास्ट(परेड )का पूर्वाभ्यास नगर पालिका मैदान पावटा साहिब में किया गया।
इसके उपरांत उपमंडल अधिकारी विवेक महाजन ने
आजादी का अमृत महोत्सव पर भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी अभियान हर घर तिरंगा के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा तिरंगा के साथ निकाली गई रैली को संबोधित करते हुए इस अभियान की विशेषताओं के बारे में जानकारी साँझा की।
इस दौरान डी.एस.पी. वीर बहादुर, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, राजेन्द्र तिवारी अध्यक्ष हिमोत्कर्ष जिला सिरमौर, विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों सहित विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here