पावंटा साहिब ( डॉ प्रखर गुप्ता ) पांवटा साहिब होली मेले में अवैध वसूली का मामला सामने आया है !
मामला उस समय उजागर हुआ जब एक भेलपुरी वाले से कुछ लोग जबरदस्ती 300 रुपया बसूली करना चाह रहे थे मौके पर मौजूद संवाददाता ने जब पूछा कि यह किस चीज के 300 रूपया मांग रहे है तो उन लोगों ने बोला हम ठेकेदार के आदमी हैं और यह यहां पर खड़ा रहने का भेलपुरी वाले से जगह का पैसा बसूला जा रहा है !
जब उन लोगों से पर्ची मांगी गई तो उन पर कोई वैध पर्ची नहीं थी जिस पर ठेकेदार का नाम या मोहर लगी हो ! जब उन लोगो से आई डी कार्ड माँगा गया तो उनके पास कोई भी आई डी कार्ड नहीं पाया गया जब उनसे परमिशन मांगी गई तो वह परमिशन भी नहीं दिखा सके !
आखिर प्रशासन की नाक के नीचे यह अवैध वसूली कैसे हो रही है क्या इसकी अब तक प्रशासन को कोई भनक नहीं लगी ? उधर जब उस भेलपुरी वाले से पूछा गया तो उसने बताया की रोज ऐसे ही वसूली होती है एवं जब उससे कहा गया की वह शिकयात क्यों नहीं करता तो उसने बताया की वह बाहर से आया हुआ व्यक्ति है जिस कारण से वह बोलने से डरता है !
मीडिया कर्मी का हस्तक्षेप देख वह लोग मौके से फरार हो गए एवं उस भेलपुरी वाले से भी ₹300 की जगह ₹100 की ही वसूली करके चले गए एवं ₹100 की अवैध पर्ची देखें मौके से फरार हो गए !
अब सवाल यह उठता है कि ऐसे कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से वसूली करता रहेगा और प्रशासन को पता ही नहीं लगेगा?
मेले में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी क्यों ऐसे लोगो को नहीं पकड़ पा रहे !