शहीद कमल कांत अमर रहे से गुंजायमान हुआ कोटडी ब्यास
ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के अंतर्गत आने वाले ग्राम व्यास में अमर शहीद कमलकांत के शहीदी दिवस पर आज पूर्व सैनिक संगठन व स्थानीय ग्राम पंचायत के लोगों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए
शहीद कमलकांत का जन्म ग्राम ब्यास में माता कपिली देवी व पिता हरि सिंह के घर में हुआ था इनका बचपन बड़े लाड प्यार से बीता यह अपने सब परिवार में अपने ताया ताई जी स्वर्गीय रणजीत सिंह जी ,,,जो एक अध्यापक थे व ताई प्रीतो देवी के सबसे प्रिय थे कमलकांत की प्रारंभिक शिक्षा अपने गृह पंचायत के स्कूल कोटडी व्यास में हुई उसके उपरांत नवमी कक्षा के लिए इनकी पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा में हुए कमलकांत 1999 में भारतीय सेना की ग्रेनेडियर रेजीमेंट में भर्ती हुए अपने ट्रेनिंग समाप्त करने के उपरांत इनको भारतीय सेना कि 4th ग्रेनेडियर में सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ उस समय उनकी पलटन जम्मू एंड कश्मीर के डोबरी गांव क्षेत्र में ऑपरेशन पराक्रम के अंतर्गत तैनात थी ग्रेनेडियर कमलकांत अपनी पलटन की घातक प्लाटून का हिस्सा थे उनके साथी बताते हैं कि यह एक काफी बहादुर व पहल करने वाला सैनिक था खुफिया विभाग के अनुसार सूचना मिली के पास के गांव दोबरी में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं बस फिर क्या था घातक टीम ने गांव को जाकर कॉर्डन कर लिया व सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गांव में अधिक घर होने के कारण उग्रवादियों का पता नहीं चल रहा था कहां छुपे हुए हैं जैसे ही कमलकांत अपने साथियों के साथ सर्च के लिए आगे गए थोड़ी देर में घात लगाए बैठे हुए शत्रुओं ने उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी इन्होंने भी जवाबी फायरिंग की व दो शत्रुओं को मार गिराया लेकिन इस दौरान इनको भी गोलियां लगी शत्रु तो मार गिराए लेकिन अधिक खून बहने के कारण इन्होंने अपने आज का बलिदान हमारे कल के लिए दे दिया
उनके इस सोच बलिदान के लिए युगो युगांतर तक आने वाली भविष्य की पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगे ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि धन्यवाद ऐसे वीर उनके परिवारजन उनके कुटुंब जन व उनके क्षेत्रवासी जिनके पवित्र धरा पर ऐसे वीर पैदा हुए हैं श्रद्धा सुमन अर्पित करने में नायब सूबेदार निरंजन सिंह रिटायर्ड नायब सूबेदार राजेश कुमार रिटायर्ड नायब सूबेदार लेखराज रिटायर्ड चमन लाहौल अध्यक्ष मंदिर कमेटी धीरज कुमार, पंचायत सदस्य कीकर सिंह, व स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य,
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संस्थापक अनुराग गुप्ता व पुष्पा खंडूजा तथा शहीद कमल कांत मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटडी ब्यास के प्रधानाचार्य अजय शर्मा व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.