पैसों के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या-आरोपी गिरफ्तार

0
232

पैसों के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या-आरोपी गिरफ्तार
पैसों के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या-आरोपी गिरफ्तार

पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का होगा खुलासा

डिजिटल सिरमौर /पांवटा साहिब

विकासखंड पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में व्यक्ति की मामूली कहासुनी पर हत्या करने का मामला सामने आया है। जिस दौरान आरोपी ने व्यक्ति को मारकर उसे फेक दिया था।

मृतक के भाई और बेटे कैलाश चंद, आनंद, शेर सिंह ने बताया कि देर शाम इसरार मोहम्मद उम्र लगभग 37 वर्ष उनके घर आया और बताया कि पुरुषोत्तम (45) खेतों में पड़ा है उसे उठा लाओ।

इसके बाद मृतक पुरुषोत्तम के भाई कैलाश चंद और बेटा आनंद मौके पर पहुंचे जहां पर खेतों में पुरुषोत्तम लहूलुहान पड़ा था।

मृतक के बेटे आनंद ने बताया कि वह अपने पिता को लेकर घर आ गए और डॉक्टर से जांच करवाई तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी थी।

परिवार का आरोप है कि आरोपी न केवल राजनीतिक पहुंच रखते हैं बल्कि पैसे वाले भी हैं आरोपी इसरार के पिता इस्लाम धमकियां दे रहे हैं और उन्होंने कहा कि उन्होंने ही पुरुषोत्तम को मारा है जो कर सकते हो कर लो।

इसरार और इस्लाम जो आरा मशीन के मालिक हैं उनके पास पुरुषोत्तम काम करता था देर शाम घर को पुरुषोत्तम कुछ पैसे मांगने के लिए आरा मशीन पर गया था जहां पर पुरुषोत्तम की इसरार मोहम्मद के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई इसरार मोहम्मद ने पुरुषोत्तम को मारना पीटना शुरू कर दिया।

जिसके कारण पुरुषोत्तम की मौत हो गई। परिवार के लोगों का कहना है कि पुरुषोत्तम के सिर और मुंह पर कुछ चोटों के निशान भी है। बताया जा रहा है कि इसरार और पुरूषोत्तम दोनों ही शराब के नशे में थे।

सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा इसरार मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद असलियत पता चलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here