पोंटा साहिब की आम जनता को जल्द मिलेगा स्वस्थ्य सेवा में लाभ -असगर अली

0
128

पोंटा साहिब की जनता की वर्षो पुरानी समस्या अल्ट्रासाउंड की अब पूरी होती नजर आ रही है
अब नही जाना पड़ेगा प्राईवेट हॉस्पिटल में नही चुकाने पडेंगे ज्यादा पैसे सरकारी हॉस्पिटल पोंटा साहिब मे अल्ट्रासाउंड के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में चुकाने पडते थे ज्यादा पैसे जिस से पोंटा की जनता की जेब पर पड़ रहा था बोझ प्राइवेट क्लीनिक वाले भर रहे थे अपनी जेब अब कमीशन खोरी पर भी इसका भारी असर पड़ेगा असगर अली ने ने अपनी फेसबुक id पर पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी सांझा की उनहोने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने थेंक्स सुखू भाई कहा है

पोंटा की जनता को अब को अब स्वस्थ्य सेवा के लिए अब दूसरे राज्यों मैं नही जाना पड़ेगा आपको बता दे पेहले पोंटा साहिब व आसपास की जनता को इलाज के लिए प्राइवेट
दूसरे राज्यों हॉस्पिटल में इलाज के लिए भटकना पड़ता था ना जनता की नजर में रैफर हॉस्पिटल बनकर रहगया था लेकिन अब पोंटा साहिब की जनता को एक साथ 4 डॉ के ऑर्डर सरकारी हॉस्पिटल पोंटा साहिब के लिए हो गया

जानिए कौन कौन से डॉ आयंगे पाँवटा

1.डॉ. मंधिरा कौशल, एमओ रेडियोलॉजी (ड्री/एआईक्यू/जीएमसी), सीएच पांवटा साहिब जिला सिरमौर
2. डॉ. विभूति शर्मा, एमओ एनेस्थीसिया (डायरेक्ट/एआईक्यूजीएमसी), सीएच पांवटा साहिब जिला सिरमौर
3. डॉ. अरुण सिंह, एमओ सर्जरी (डायरेक्टएआईडीएजीएमसी), सीएच पांवटा साहिब दियोट सिरमौर में
4. डॉ. मोहम्मद सादिल, एमओ मेडियोन (डायरेक्ट/एआईक्यू/जीएमसी टांडा), सीएच पांवटा साहिब जिला सिरमौर में
डायरेक्टर जोगिंद्र सेंट्रल को-ओपरेटिव बैंक ली.
असगर अली ने बताया की उन्होंने एक पत्रकार वार्ता में पोंटा की जनता से वायदा किया था और उन्होंने अब वायदा पूरा किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here