आज कोटडी व्यास का प्रतिनिधि मंडल स्थानीय ग्रामीणों सहित श्री सुखराम चौधरी जी की अध्यक्षता में जिलाधीश महोदय जिला सिरमौर सुमित खिमटा
जी से मिला जिसमें 2024 में आए बाढ़ के कारण हुए नुकसान के बारे में उनको अवगत करवाया श्री सुखराम चौधरी जी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार अपने सभी वार्ड सदस्यों के साथ तथा स्थानीय लोगों के साथ जिलाधीश महोदय कार्यालय में पहुंचे जिसमें बरसात में हुए डोबर खड़ड के द्वारा हुए नुकसान के कारण व जो जमीन पानी में बह गई है व फसले बर्बाद हुई है उनके बारे में जिलाधीश महोदय को अवगत करवाया जिसमें खास तौर पर डोबर खड़ड तटीकरण के बारे में विशेष तौर पर बात रखी क्योंकि डोबर खडड में लगभग कुंभागढ़ पर्वत तक के जंगली क्षेत्र का पानी आता है जो बरसात के दिनों में मैदानी इलाके में अपना बहाव का रुख हमेशा बदलता रहता है जिससे लोगों की फसले व घरों को नुकसान होता है साथ में लगाते हुए रोड सड़क इत्यादि को भी अपने साथ बहा ले जाता है लोगों की जान माल का नुकसान ना हो इसलिए जिलाधीश महोदय से आग्रह किया गया कि इस खंडड का तटीकरण करवा के लोगों को राहत मिलनी चाहिए