प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस तराशने वाले ओर मूलभूत सूविधा मिल जाए तो खेल जगत का सिरमौर बनने में नहीं देर नहीं लगेगी

0
178

सिरमौर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस तराशने वाले ओर मूलभूत सूविधा मिल जाए तो खेल जगत का सिरमौर बनने में नहीं देर नहीं लगेगी… आज खेल असुविधाओं और संसाधनों के अभाव में भी जिला सिरमौर में खेलों में अनेकों सितारे उभर कर सामने आएं हैं और आने वाले भविष्य के लिए भी लाखों खिलाड़ी तत्पर हैं आज हर खेल क्षेत्र से जिला सिरमौर में अनेकों राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी उभरकर सामने आएं हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है वहीं दूसरी ओर हम दिन प्रतिदिन जागरूकता के अभाव व नशे जैसी गंभीर समस्या के शिकार होने के कारण भी खेल जेसे महत्वपूर्ण ओर भविष्य को बनाने बाले मंच से दूर होने का कारण बनते हैं आज हम जिला सिरमौर व शिलाई के गांव मिल्ला के खुबसूरत व मनमोहक क्रिकेट खेल मैदान की चर्चा करना चाहेंगे जिस खेल मैदान से शुरुआत कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय कब्बड्डी खिलाड़ी पुष्पा राणा जेसी प्रतिभा निकलकर आज बुलंदियों पर पहुंच रहीं हैं जो मूलतः इसी गांव की बेटी है और प्रारम्भिक शिक्षा भी इसी गांव से हुई है उसी क्रिकेट खेल मैदान में आज सुविधओं ओर संसाधनों का अभाव है और विशेष बात इस खेल मैदान की यह भी है कि यहां पूरे शिलाई क्षेत्र में सबसे बड़ा खेल मैदान ओर चारों तरफ से गोलाकार बना हुआ यह क्रिकेट खेल मैदान अपनी खूबसूरती और प्रसिद्धि के लिए विख्यात है परन्तु अगर हम सुविधाओं और संसाधनों की बात करें तो आज भी प्रशासन और सरकार के रूप में शुन्यता दर्शाता है जबकि इस क्रिकेट खेल मैदान में पिछले 20 वर्षों से क्रिकेट प्रतियोगिताएं वह अन्य खेल गतिविधियां संचालित होती जा रही है परन्तु सरकार व प्रशासन के समक्ष मांग पत्र सौंपने के वावजूद भी हमारे मिल्ला क्रिकेट खेल मैदान के लिए कोई बैहतर सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाईं है जो एक बहुत ही दुखद ओर सोचनीय विषय है आज भी यहां हर वर्ष क्रिकेट की सैकड़ों टीमें ग्रामीण स्तर पर आने का दस्तूर जारी है जहां पर पिछले तीन दिनों से क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है परन्तु अगर हम क्रिकेट के उस स्तर की बात करें जो हमें शहरों में ओर अन्य जिलों व प्रदेशों में मिलता है तो हम आज भी उन सुविधाएं मैं शुन्य पर अपने आप को पाते हैं हम आज प्रदेश की नई सरकार ओर खेल मंत्री श्री विक्रमादित्य सिंह जी और जिला प्रशासन से भी गुहार लगाते हैं कि हमें खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए ताकि हमारे ग्रामीण स्तर का खिलाड़ी नशे से दूर रहकर खेलों की ओर अपना बैहतर भविष्य बना पाए आज मुझे निजी तौर पर बहुत दुःख होता है कि जिस खैल मैदान से हमने आज से वीस वर्ष पहले क्रिकेट की शुरुआत की थी वहीं क्रिकेट खेल मैदान की स्थिति आज भी है जबकि हमने समय समय पर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट का लोहा मनवाने का प्रयास किया है आज जो क्रेज क्रिकेट का मेरे गांव मिल्ला ओर समस्त क्षेत्र में मौजूद हैं वह अपने आप में बहुमूल्य है आज मैं निजी तौर पर एक खिलाड़ी के तौर पर ओर सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते जिला प्रशासन और हिमाचल के युवा खेल मंत्री हिमाचल प्रदेश श्री विक्रमादित्य सिंह जी से मिडिया बन्धुओं ओर समस्त गांव की ओर से निवेदन व गुहार लगाता हूं कि आप हमारे खेल मैदान में खेल सुविधाएं और संसाधनों की भरपाई करें ताकि आने वाले भविष्य में हमारे गांव से क्रिकेट में अनेकों सितारे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उभर कर सामने आएं ताकि हिमाचल का नाम रोशन करते रहे आज ग्रामीण स्तर पर युवाओं को सबसे बड़ी समस्या है आर्थिक समस्या ओर उन्हें बेहतरीन खेल सुविधाएं मिलें ताकि वह अपना बैहतर क्रिकेट क्षेत्र में दे पाएं आज उम्मीद करूंगा कि मिडिया के माध्यम से हमारी आवाज सरकार व प्रशासन तक जरूर पहुचैगी ओर भविष्य में जरूर कुछ सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे….. लेखक- हेमराज राणा, खिलाड़ी व सामाजिक कार्यकर्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here