आज 22 सितंबर 2022 को पांवटा साहिब के भगवान परशुराम चौक पर चल रहे गोसंरक्षण हेतु धरना प्रदर्शन के 14वें दिन व क्रमिक भूख हड़ताल के आठवें दिन आज सुबह 11 बजे गोसेवक धर्मपाल चौधरी आगामी 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
गोसेवकों सहित समाजसेवी मदन मोहन शर्मा जी ने गोअधिकारों के लिए पिछले कल क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठी गोसेवक सचिन ओबराॅय की माताजी मीना ओबराॅय जी को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया तथा गोसेवक धर्मपाल चौधरी जी को विजय तिलक व माल्यार्पण कर 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठाया गया। गोहितार्थ यह संघर्ष जारी रहेगा।