महाऋषि वाल्मीकि यूथ एकता महासभा हिमाचल प्रदेश की ओर से संतोषगढ़ के ऐतिहासिक श्री गुरु रविदास मंदिर में एक विशेष बैठक की गई। इसमें महासभा के संयोजक अमित कुमार दोधी, अध्यक्ष सन्नी गिल व सभा के अन्य पदाधिकारियों और स्थानीय युवा वर्ग ने हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान कई अहम और अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। सभी ने एकमत होकर प्रदेश सरकार की अनुसूचित जाति समाज विरोधी मानसिकता का विरोध किया और निंदा की। अमित कुमार दोधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की अब तक रही सरकारें दलित विरोधी रही हैं। इसका
■ महर्षि वाल्मीकि यूथ एकता महासभा की बैठक आयोजित
प्रमाण समय-समय पर लोगों को देखने को मिला है। दलितों की हितैषी बताने वाली यह सरकारें हमें बताएं कि आज तक दलितों के संत महापुरुषों का कहां सम्मान किया। सरकार स्पष्ट करे कि क्या दलितों के संत महापुरुष इस देश का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए कि सरकार भी जातिगत भेदभाव कर रही है । प्रदेश में बड़े-बड़े विवि व शिक्षा संस्थान हैं, लेकिन किसी भी दफ्तर में अंबेडकर या गुरु रविदास महाराज महर्षि वाल्मीकि, संत कबीर जी महाराज की फोटो दिखाई नहीं देती।