प्रदेश में 20 नए उद्योगों, 11 के विस्तार को मिली मंजूरी

0
178

*हिमाचल प्रदेश में 20 नए उद्योग लगेंगे। इन उद्योगों में 3,635 लोगों को रोजगार मिलेगा। एकल खिड़की प्राधिकरण (सिंगल विंडो) की बैठक में नए उद्योगों को मंजूरी दी गई है।*

*14 उद्योगों के विस्तार को भी हरी झंडी दी गई है। कुल 1754.44 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई है।*

हरोली में फ्रोजन स्नैक्स , मैसर्स क्रंची लश फूड प्राइवेट लिमिटेड को मंजूरी दी है। मैसर्ज कांफिडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड कंदरौरी में एलपीजी सिलेंडरों की रिफिलिंग यूनिट लगाएगी। मैसर्ज इनोवेटिव टेकटेक्स नालागढ़, मैसर्ज विटाविन्स को नालागढ़, मैसर्ज एसएमपीपी लिमिटेड को सोलन, मकारियो टेक्नोलजी को नालागढ़ में उद्योग लगाने की मंजूूरी दी है। मैसर्ज ग्रेडिसन्स को नालागढ़ में इंजेक्शन बनाने का उद्योग लगाने की स्वीकृति दी है। सिरमौर, नालागढ़, कालाअंब, बद्दी में भी नए उद्योग लगाने की स्वीकृति दी गई है। मैसर्ज डाबर इंडिया लिमिटेड बद्दी, मैसज ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल बद्दी, मैसर्ज रेड्डीज लैबोरेट्रीज बद्दी, मैसर्ज हनूकेम लेबोरोट्रीज बद्दी, मैसर्ज ग्रेयूएक एंड वेल इंडिया लिमिटेड, बरोटीवाला और मैसर्ज बायोेजेम साइंटिफिक सोलन को विस्तार की मंजूरी मिली है। इनके अलावा मैसर्ज बीटा ड्रग्ज नालागढ, मैसर्ज फ्रेसिनियस कबी ओँकोलाजी को नालागढ, मैसर्ज यूएसवी लिमिटेड बद्दी, मैसर्ज इस्टमैन आटो एंड पावर लिमिटेड को भी विस्तार की स्वीकृति दी है। मंत्रिमंडल की बैठक में होंगे कई निर्णय हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here