। 9 वें विश्व योग दिवस के संदेश को जन जन तक पहुचाने के लिए आयुष और शिक्षा विभाग एवं ग्राम पंचायत माजरा की प्रधान श्रीमती दीपिका खंडूजा के साथ एक गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा में किया गया। जिसमें आयुष विभाग की ओर से नोडल अधिकारी डॉ आदेश गोयल, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ मधु जैन, शिक्षा विभाग से स्कूल की Vice Principal श्रीमती ममता चौधरी एवं स्कूल स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। उप- मंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी सूरजपुर डॉ जसप्रीत कौर ने भी virtual माध्यम से Meeting में हिस्सा लिया। बैठक में 21 जून 2023 को 9 वे विश्व योग दिवस को पंचायत स्तर पर GSSS माजरा में मनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। श्रीमती दीपिका खंडूजा प्रधान ग्राम पंचायत माजरा ने इलाका वासियो एवं माजरा के सभी समाजसेवी संस्थाओ से अपील की है कि सभी लोग स्वस्थ और निरोगी जीवन जीने की कला को सीखने के लिए स्वेच्छा से इस कार्यक्रम में हिस्सा ले और दूसरे लोगो को भी प्रोत्साहित करें। डॉ जसप्रीत कौर ने विभाग की ओर से भी हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।