उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज इस्तीफा दे दिया है. प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इस्तीफे का ऐलान किया. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल काफी भावुक हुये. रोते हुए प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया. इसके साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने आप को राज्य आंदोलनकारी बताया.सीएम धामी से मिले, छोड़ी सरकारी गाड़ी: इस्तीफे के ऐलान के बाद प्रेमचंद अग्रवाल सीएम धामी से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम धामी को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद सरकारी गाड़ी छोड़ निजी वाहन से प्रेमचंद अग्रवाल वापस अपने आवास लौट गये.
सीएम धामी से मिले प्रेमचंद अग्रवाल (ETV BHARAT)इससे पहले प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कहा मैं राज्य आंदोलकारी रहा हूं. उन्होंने कहा मुझे टारेगट किया जा रहा है.मेरी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा उनकी सरकार विकास का काम कर रही है. वे हमेशा राज्य के विकास को लेकर काम करते हैं.
प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा
बता दें बीते दिनों प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान दिए विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से ही प्रदेश की सियासत गर्म हो गई थी. उनके विवादित बयान के बाद से ही विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी के साथ ही धामी सरकार पर हमलावर हो गई. प्रदेश भर में विरोध की आवाजें उठने लगी.इस पूरे मामले को जहां विपक्षी दल के साथ ही दूसरे राजनीतिक संगठनों ने इस मुद्दे पर मुखरता से हल्ला बोला. प्रदेशभर में इसे लेकर प्रदर्शन हुये. जिससे बीजेपी बैकफुट पर दिखाई दी. जिसके बाद आज उन्होंने भावुक होकर इस्तीफा दे दिया है.