बच्चो के द्वारा शिलाई बाज़ार में रैली निकाल कर नशा छोड़ चाइल्ड लाइन से दोस्ती करने का दिया संदेश

0
227

चाइल्ड लाइन सिरमौर द्वारा बाल अधिकार सप्ताह 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक मनाया जा रहा है जिसमे सिरमौर टीम द्वारा* *नाहन,पोंटासाहिब,संगडाह, कालाम्ब तथा शिल्लाई में stakeholders के साथ,बच्चों के साथ तथा अभिभावकों के साथ विभिन प्रकार की* *गतिविधियाँ की जायेगी जिसका शीर्षक बच्चों से दोस्ताना व्यवहार करना,मुसीबत में उनकी मदद करना तथा चाइल्ड लाइन के बारे में जागरूक करना|
*आज 16 नवम्बर तीसरे दिन में राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिलाई में बच्चो के साथ चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया गया टीम द्वारा बच्चों को उनके अधिकारों (जीने का अधिकार,विकास का अधिकार ,सुरक्षा का अधिकार तथा सहभागिता के अधिकार )पर जानकारी दी गई बच्चों को मेडिकल विभाग से आए डॉक्टर विवेक द्वारा बच्चो को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गए उसके बाद बाल विकास परियोजना* *कार्यालय निर्मला शर्मा और रीना उनियान द्वारा बच्चो और उनके अभिभावकों को बाल विवाह कानून के बारे ने विस्तार से जानकारी दी गए , स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य उमा ठाकुर द्वारा बच्चो को शिक्षा के महत्व के साथ साथ बच्चो को उनके कर्तव्य के पालन के बारे ने भी जानकारी* *सांझा की गई स्कूल प्रधानाचार्य रमेश चंद द्वारा शिविर के अंत में सभी विभागों से आए कर्मचारियों का धन्यवाद किया गया । टीम द्वारा बच्चो के अभिभावकों के साथ भी बैठक की गई और बच्चो के विभन्न मुद्दों पर चर्चा की गई l टीम द्वारा उसके बाद स्कूल से लेकर पूरे शिलाई बाजार में नशे को बंद करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई सभी दुकानदारों से निवेदन किया गया की आप नशे के पदार्थों को बेचना बंद कर दो क्योंकि इससे स्कूली बच्चो के ऊपर गलत प्रभाव पड़ रहा है इसके साथ चाइल्ड लाइन से दोस्ती करने के बारे में लोगो को संदेश दिया गया बोला गया की अगर आपको कोई भी बच्चा मुसीबत में मिलता है तो आप 1098 पर कॉल करके इसकी जानकारी दे सकते है*
*टीम के साथ इस दोस्ती सप्ताह के तीसरे दिन में शिलाई ब्लॉक के स्कूल में टीम के साथ स्कूल प्रधानाचार्य रमेश चंद, बाल विकास परियोजना कार्यालय से आए सुपरवाइजर निर्मला शर्मा व रीना यूनियाल , मेडिकल विभाग से आए डॉक्टर विवेक एव डाॅक्टर भरत, पुलिस विभाग से आए कांस्टेबल राम तनुज, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, बच्चो के अभिभावक,और स्कूल के 500 से ऊपर की संख्या में भाग लिया गया और इस दोस्ती सप्ताह के तीसरे दिन को मनाया गया।*

सुरेशपाल और रामलाल चौहान
जिला चाइल्ड लाइन टीम सदस्य
7807221894

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here