बर्दाश्त नहीं होगा भ्रष्टाचार, कुर्सी संभालते ही नए सीएम का ऐलान, जीरो टॉलरेंस पालिसी अपनाएगी सरकार

*कुर्सी संभालते ही नए मुख्यमंत्री का ऐलान, जीरो टॉलरेंस पालिसी अपनाएगी सरकार*

*हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सचिवालय जाकर पद संभालने के बाद ऐलान किया है कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी और अकाउंटेबिलिटी एंड ट्रांसपेरेंसी एक्ट लाकर जवाबदेही और पारदर्शिता तय की जाएगी।*

मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला अब हाईकमान के विचाराधीन है और जैसे ही निर्देश आएंगे, मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा। वह कोशिश करेंगे कि नए मंत्रिमंडल में युवा अनुभव और प्रोफेशनल्स का संतुलन हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अन्य सीनियर नेताओं के अनुभव का लाभ लेने की भी उनकी सरकार कोशिश करेगी। आप थोड़ा समय दीजिए, जो वादे कांग्रेस ने गारंटियों के रूप में किए हैं, उनको हर सूरत पूरा किया जाएगा। । सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि 10 गारंटियों को पूरा करने के लिए सरकार के पास पांच साल का मैंडेट है और इसे इसी समय में पूरा करेंगे।
ओपीएस पर दोनों लेंगे फैसला
कार्यभार ग्रहण पर मुख्यमंत्री के साथ मौजूद उपमख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यदि मंत्रिमंडल विस्तार में थोड़ा समय लग गया, तो जो 10 दिन का वक्त कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन के लिए दे रखा है, उसको देखते हुए वह दोनों ही इस फैसले को ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी कैबिनेट फोरम करते हैं, इसलिए यह फैसला लिया जा सकता है।
एनपीएस की डिटेल मांगी
ओल्ड पेंशन पर राज्य सरकार फैसला ले, इससे पहले राज्य के वित्त विभाग ने सभी विभागों से एनपीएस कर्मचारियों की अपडेटेड डिटेल मांगी है। इसी पत्र के आधार पर शिक्षा विभाग में भी सभी उप निदेशकों से एनपीएस कर्मचारियों की डिटेल भेजने को कहा गया है। वित्त विभाग इसी आंकड़े के आधार पर पहली कैबिनेट में यह फैसला लेगा।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

जिला सिरमौर को है ठाकुर हर्षवर्धन चौहान जी से बहुत सी,उम्मीद ओर अपेक्षाएं.

मुख्यमंत्री से मिलीं प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *