*बाल विकास परियोजना कार्यालय नाहन में आयोजित किया बाल संरक्षण जागरूकता शिविर।*
दिनाँक 02 अगस्त 2022 को जिला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय नाहन में एक दिवसीय बाल संरक्षण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उदेश्य शिविर में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल बाल संरक्षण से जुड़ें सभी कानूनों की जानकारी प्रदान करना था साथ ही विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं बारे जागरूक करना था । n
शिविर में बाल संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर ने जिला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर का परिचय दिया तथा इस इकाई की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी l साथ ही उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल विवाह निषेध कानून, पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) अधिनियम, 1994, गुड टच-बैड टच व बाल अधिकारों बारे विस्तृत जानकारी दी । बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी ने बाल मजदूरी निषेध अधिनियम, बाल बालिका संरक्षण योजना बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। बाल विकास परियोजना कार्यालय नाहन ग्रामीण की पर्यवेक्षक श्रीमती सरोज शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। शिविर में उपस्थित चाइल्डलाईन के सदस्य राजेंद्र ने 1098 की जानकारी दी ।
पर्यवेक्षिका श्रीमती सरोज शर्मा ने जिला बाल सरंक्षण इकाई व चाइल्ड लाइन सिरमौर का इस शिविर को आयोजित करने के लिये धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि शिविर में दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी को समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन -जन तक पहुंचाया जाएगा । इस शिविर मे पर्यवेक्षिका नाहन ग्रामीण श्रीमती सरोज शर्मा, जिला बाल संरक्षण इकाई से बाल संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर, श्रीमती संतोष कुमारी, आउटरीच वर्कर श्रीमती वीना, चाइल्ड हेल्प लाइन से राजेंद्र व अंजना कुमारी व पर्यवेक्षक वृत नाहन ग्रामीण की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।