ज़िला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर के सौजन्य से ग्राम पंचायत रेडली में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l शिविर का मुख्य उद्देश्य पंचायत की जनता को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करना था
कार्यक्रम के शुरुआत में जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से काउंसलर श्री मति प्रवीन अख़्तर ने चाइल्ड मैरिज एक्ट 2006, किशोर न्याय अधिनियम 2021, व नशाखरी पर जानकारी दी l जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से संरक्षण अधिकारी श्रीमति संतोष कुमारी ने विभाग द्वारा संचालित योजना फोस्टर केयर , स्पॉन्सरशिप, आफ्टर केयर, एडॉप्शन, चाइल्ड लेबर एक्ट 2016 तथा गुड टच व बेड टच के बारे में महिलाओं व किशोरियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी इसके बाद स्वास्थ विभाग से हेल्थ कॉर्डिनेटर श्री चमन सोनी जी ने PCAPNDT एक्ट 1994 के बारे में व महिला व किशोरी स्वास्थ के बारे में जानकारी दी l चाइल्ड हेल्प लाइन से सदस्य श्री सुरेश पाल जी ने चाइल्ड लाइन की कार्य प्रणाली के बारे व POCSO एक्ट 2012 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी l कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत प्रधान श्री हेमचन्द चौहान ने इस शिविर को करवाने के लिए ज़िला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर का धन्यबाद किया शिविर में उपस्थित महिलाओं व किशोरियों से आग्रह किया कि जितनी भी सभी विभागो से आए अधिकारियों ने यहां जानकारिया दी है वह जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाए l इस जागरूकता शिविर में ग्राम पंचायत रेड़ली के प्रधान श्री हेमचन्द चौहान सहित पंचायत सचिव श्री मति सीमा , शिलाई अध्यापिका सुमित्रा शर्मा, वार्ड मेंबर्स ,आगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा वर्कर, 70 प्रतिभागियो ने अपनी उपस्थिति दी l