बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही पांवटा साहिब के किशन कोट कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

0
521

पांवटा साहिब के किशन कोट में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जहां पर सड़क के साथ एक बड़ा ट्रांसफार्मर का बिजली बॉक्स और उसके साथ हाई वोल्टेज तारे सड़क पर आ गिरी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए मनजीत सिंह और शाहनवाज ने बताया कि किशन कोट का यह मामला है जहां पर हाई वोल्टेज विद्युत बॉक्स खुला पड़ा है जिसमें हाई वोल्टेज तारे बिल्कुल नंगी नज़र आ रही हैं वहीं बिजली बॉक्स सड़क पर आ गिरा है जिससे बड़ा हादसा हो सकता है उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम है आसपास मौजूद घरों में बच्चे भी हैं जो कभी भी इस हाई वोल्टेज विद्युत की चपेट में आ सकते हैं ।

उन्होंने विद्युत अधिकारियों से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस बॉक्स को ठीक किया जाए ताकि बच्चे बड़े या जानवर इसकी चपेट में आने से बच सकें।

हालांकि जैसे ही मीडिया के संज्ञान में यह मामला आया अधिकारियों को इस पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है .

वहीं विद्युत अधिकारी द्वारा बताया गया कि जैसे ही मामला संज्ञान में आया तुरंत टीम को रवाना किया जा रहा है और कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द इसे ठीक किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here