बैडमिंटन डिस्ट्रिक्ट चैंपियन इंडोर स्पोर्ट्स नहान में निकुंज रमोल, और दिव्यांश ठाकुर ने लहराया अपना पर्चम।

0
230

एसडीबीए कॉम्प्लेक्स नहान में अंडर 13 अंडर, अंडर 15, और अंडर 17 बैडमिंटन डिस्ट्रिक्ट चैंपियन इंडोर स्पोर्ट्स नहान, में आयोजन हुआ। जिसमे निकुंज रमोल, अंडर 13 विनर, अंडर 15 और अंडर 17 में उप विजेता रहे और साथ ही दिव्यांश ठाकुर अंडर 15, एंड 17 में विजेता रहा, दिव्यांश और प्रद्युमन ठाकुर अंडर 17 में उप विजेता रहे और दिव्यांश और निकुंज रमौल और प्रद्युमन कोच श्री विक्रांत शर्मा के शिष्य है और उनके माता पिता का भरपूर सहयोग मिला जिनकी मेहनत से आज ये इस मुकाम पर है और साथ ही शिव मंदिर खेल खुद परिसर के ऑल मेंबर ने दिव्यांशी ठाकुर निकुंज एंड प्रद्युमन को बधाई दी और आगे स्टेट टूर्नामेंट मंडी में होने वाले चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी साथ में बच्चों के पेरेंट्स, सिरमोर बैडमिंटन एसोसिएशन और एसडीबीए के सेक्टरी श्री नीतीश जी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here