जिला सिरमौर में बैडमिंटन के ऐसे दो भाई बहनों की जोड़ी जिन्होंने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से अपना जलवा क़ायम किया है उन दो बाल खिलाड़ी का नाम है निकुंज रमौल ओर इन्हीं की बहन नौशी रमौल जो पांवटा साहिब से ताल्लुक रखते है और जिन्होंने पिछले कई वर्षों से बैडमिंटन में अनेकों खिताब अपने नाम किए हैं इन दोनों बाल खिलाड़ियों ने अंडर 13 अंडर 15 में खेलते आ रहें हैं और पिछले पांच सालों से लगातार अपनी प्रतिभा के बदौलत प्रथम ओर दितीय स्थान हासिल करते आ रहे हैं और निकुंज रमौल ने 2022 में हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया था जिसमें वह हिमाचल में दुतीय स्थान पर आएं थे और उन्होंने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया था और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए नवंबर 2022 में लखनऊ में गए थे जहां उन्होंने समस्त सिरमौर ओर हिमाचल को गौरवान्वित करवाया था और हाल ही में दो दिन पहले जिला सिरमौर के बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा नाहन में प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें नोशी रमौल ने अंडर 13 मे बैहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिला सिरमौर में बैडमिंटन के आलराउंर का खिताब अपने नाम किया ओर फाईनल में एक तरफे मुकाबले में स्कोलरस होम स्कूल की छात्रा को शिकस्त दी जिसमें मुख्य अतिथि रहे जिला सिरमौर पुलिस अधीक्षक और बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी और अधिवक्ता,समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह हिन्दुस्तानी इत्यादि ने जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया ओर नशे जैसी गंभीर समस्या से अवगत करवाया और आवाहान किया कि हम नशे से दूर रहकर खेलों की ओर अपनी अलग पहचान बनाएं और प्रदेश और देश का नाम रोशन करते रहे जिस प्रतियोगिता में अंडर 15 अंडर 17 ओर अंडर 19 के खिलाड़ियों ने भाग लिया, नोशी रमौल ओर निकुंज रमौल ने जिला स्तर राज्य स्तर ओर राष्ट्रीय स्तर पर इतनी छोटी सी उम्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और शानदार प्रदर्शन किया नोशी रमौल ओर निकुंज रमौल पांवटा साहिब के DAV स्कूल के होनहार छात्र है जिनके पिता महाविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और माता पिंकी रमौल एक प्रसिद्ध लेखिका और निजी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर सेवाएं दे रहीं हैं आज उन युवाओं ओर छोटे-छोटे बच्चों के लिए ये दो नन्हें नन्हें खिलाड़ी एक उदाहरण हैं जो नशे में अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं और जो अपने भविष्य को ना बनाकर गुमनामी के शिकार होते जा रहे जिला सिरमौर में ये दो ऐसे नन्हें खिलाड़ी हैं जिनकी प्रतिभा को देखकर ओर निहार कर हर कोई इनका कायल हो जाता है आज के परिप्रेक्ष्य में ऐसे अनेकों खिलाड़ियों को तराशने ओर उचित मंच प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन,खेल मंत्रालय और सरकार को भी अहम क़दम उठाने की परम् आवश्यकता है ताकि हमारे आने वाला भविष्य जिला सिरमौर, हिमाचल और देश को निकुंज रमौल ओर नौशी रमौल की तरह ही समय समय पर गौरवान्वित करवाते रहे और हम मानसिक रूप से ओर शारीरिक रूप से सक्षम बनें खेल ही शाय़द हमारे जीवन का वह हिस्सा है जो हमें आम से खास बनने में अपनी अहम पहचान ओर प्रसिद्धि प्रदान करता है अगर हम अपनी उर्जा का सदुपयोग ओर समाज ओर देश हित में लगाते हैं इन दोनों खिलाड़ियों को भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं और ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि इन दोनों युवा और बाल खिलाड़ियों को भविष्य में खेल जगत में प्रसिद्धि मिलती रहे!
स्वतंत्र लेखक- हेमराज राणा