आज दिनांक 20 सितंबर 2022 को भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन ने जिलाधीश महोदय को ज्ञापन भेजा जिला शिमला के एक्सीलेंस कॉलेज ऑफ संजौली के छात्रावास में हाल ही के दिनों में आशुतोष नाम के दलित छात्र के साथ जातिगत भेदभाव के साथ रैगिंग की गई जिसके विषय में भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन में जिलाधीश महोदय को ज्ञापन दिया और मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की जिला शिमला जिलाधीश महोदय ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के उपर कानूनी तौर पर जो धारा बनती हैं लगाई जाएगी इस मौके पर विशेष तौर पर i ioभीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार दलित जी भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य शिशुपाल जिला सिरमौर के महासचिव सुरेंद्र धर्मा भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के सचिव ललित चौहान नारायण मानटा और कपिल चांटा जी और दर्जनों छात्र मौजूद रहे।