पांवटा साहिब में हैरान करने वाला मामला सामने आया है दरअसल देहरादून चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पांवटा साहिब के भूपपुर के नजदीक नाले में पड़ा एक अज्ञात शव बरामद हुआ था
सूचना मिलते ही बिना समय गवाएं पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।जानकारी मुताबिक शुक्रवार पांवटा साहिब के भूपपुर रैनबैक्सी चौक के नजदीक नाले में एक शव तैरता मिला । आसपास के लोगों ने जब इस शव को देखा तो तुरंत पुलिस को अवगत करवाया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी
जो आस-पास के लोगों से पुछताछ करने पर उपरोक्त व्यक्ति की शिनाख्त बलिन्द्र कुमार पुत्र भगत राम निवासी भुपपुर तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 व उम्र 47 साल जो राज मिस्त्री का काम करता था के रुप मे हुई है ।
जिसके घऱवालों को सुचित किया गया जो मौका पर आये ।सड़क किनारे बनी नाली मे पानी बह रहा है । मृतक के घऱवालों से पुछताछ पर मालुम हुआ कि बलिन्द्र कुमार उपरोक्त को मिर्गी के दौरे पड़ते थे । जहां पर मृतक की लाश नाली में पड़ी थी उसका घऱ वहां से 50 मीटर की दुरी पर है । मृतक बलिन्द्र कुमार की लाश को मौका से लाकर शव गृह पांवटा साहिब मे रखा गया है । जिसका पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है । पांवटा साहिब पुलिस द्वारा कार्यवाही धारा 174 CrPC अमल मे लाई जा रही है ।