महाशिवरात्रि के मेले को लेकर कमेटियों का गठन

0
12

पांवटा साहिब

प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर ग्राम पातलियों में महाशिवरात्रि का मेला 26 फरवरी को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि मेले को लेकर सोमवार को मंदिर समिति की एक बैठक की गई। बैठक में मेला प्रबंधन को सुचारू रूप से चलाने के लिए भिन्न-भिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया। इस दौरान महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए बैठक में स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग का भी सहयोग लेने को लेकर चर्चा की गई। इसके

इलावा स्थानीय धार्मिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, युवा मंडल और महिला मंडल इत्यादि संगठनों का भी पूरा सहयोग लेने को लेकर सहमति बनी। मंदिर समिति अध्यक्ष दाताराम चौहान, महासचिव लक्ष्मीचं, अत्री, कोषाध्यक्ष सुशील कपूर, वरिष्ठ उपप्रधान दया सिंह चौहान, उपप्रधान फतेह सिंह राठौड़ए, उपप्रधान सुभाष जंग, वरिष्ठ सलाहकार अरविंद गोयल, वरिष्ठ सलाहकार हरबंस सिंह, सह सचिव गुरु चरण सिंह चौधरी, उपप्रधान मोहन सिंह सहोता, प्रधान सरदार बहादुर सिंह और कीर्तन सिंह बैठक में मौजूद रहे।