माजरा सीनियर टीम रही उपविजेता..
राज्य स्तरीय मां यमुना शरद महोत्सव के अंतर्गत हॉकी प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून की टीम ने माजरा सीनियर्स की टीम को 2-1 से हराया इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 11 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा तथा देहरादून की टीम ने देहरादून की टीम ने की टीम को माजरा टीम को 2-1से हरा कर प्रतियोगिता जीती
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में वैली आयरन कंपनी के डायरेक्टर नवीन अग्रवाल तथा माजरा थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया विजेता टीम को ₹11000 तथा ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 7500 व ट्रॉफी दी गई।