आदर्श कालोनी राजबन (पांवटा साहिब) में प्राचीन एवं ऐतिहासिक मन्दिर मां ला देवी के आशीर्वाद से आदर्श कालोनी राजबन प्रांगण में मां भगवती विशाल जागरण और भंडारे का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ किया जाएगा।
दिनांक 19 अप्रैल दिन शनिवार को विशाल जागरण होगा एवम दिनांक 20 अप्रैल दिन रविवार को विशाल भंडारा दोपहर 12:00 से होगा।
जागरण का गुणगान मेरठ के जाने पहचाने और सुप्रसिद्ध गायक कलाकार भाई सौरभ सांवरिया जी,
पांवटा साहिब के सुप्रसिद्ध गायक अतिकांत वर्मा जी,
एवम सहारनपुर की सुप्रसिद्ध गायिका हिमांशी कौशल जी बड़े ही खूबसूरती के साथ करेंगे।
देहरादून सुप्रसिद्ध गायक अश्विनी गुप्ता जी के द्वारा तारा रानी जी की कथा को सुनाया जायेगा
साथ ही सागर महादेव आर्ट ग्रुप की सुन्दर एवं मनमोहक झांकियों की झलक देखने योग्य होगी
महाकाल सेवा समिति के सदस्य संजु गर्ग, कमलेश कुमार, जगत राम, रंगीला कुमार, दीपु थापा,अभिमन्यु कुमार, शुभम शर्मा, सतीश कुमार,हीरालाल, संजय शर्मा, रमेश शर्मा,सुरज शर्मा, विकास शर्मा, विक्रम,रमन, रोशन, पिंटू तोमर, प्रिंस, इत्यादि ने सभी से भारी से भारी संख्या में जागरण एवं भंडारे में पहुंचने की पुरजोर अपील की है।
यह जानकारी महाकाल सेवा समिति के सचिव संजु गर्ग ने दी है।
आयोजक – महाकाल सेवा समिति आदर्श कालोनी राजबन