पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में पिछले 56 वर्षों से बालासुंदरी मंदिर में लगातार माता रानी का रात्रि जागरण किया जा रहा है। इस दौरान आयोजक आशीष गर्ग ने बताया कि इस वर्ष भी 10 अप्रैल गुरुवार को जागरण का आयोजन किया जाएगा व 11 अप्रैल को धूमधाम से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मनी शर्मा पटियाला टी सीरीज, मीत लाडला अंबाला दिव्य चैनल, भरत अमृतसरिया दिव्य चैनल, मौजी सिकंदर व सूरज राज आर्ट ग्रुप दिल्ली के बड़े कलाकार जागरण में महामायी का गुणगान करेंगे। आशीष गर्ग ने बताया कि उनके स्वर्गीय पिता श्याम लाल गर्ग ने पहले 54 सालों तक यह जागरण करवाया है। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उनके द्वारा यह 56वां जागरण करवाया जा रहा है। उन्होंने पांवटा के सभी भक्तों से अपील करते हुए कहा कि मां का आशीर्वाद लेने जरूर पहुंचे।