मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर सराहां में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर लेंगे परेड की सलामी
नाहन 13 अगस्त – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वतंत्रता दिवस पर जिला सिरमौर के सराहां में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 15 अगस्त 2022 के दिन प्रातः 10ः30 बजे सराहां स्थित लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जिसके पश्चात 11ः00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे और परेड मैदान में सलामी लेने के पश्चात प्रदेश वासियों को संबोधित करेंगे।