आज पुरुवाला गांव में एक परिवार की बहुत ही दुखद बात सामने आई जिसमें एक परिवार के पांच बच्चे अनाथ हो गए पुरु वाला गांव में सोनू कुमार जिनकी 31 मार्च 2025 को अचानक हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई जबकि उनकी पत्नी की 5 फरवरी 2025 को मृत्यु हो गई थी उनके पांच बच्चे हैं सबसे बड़ी बेटी 9th पास है बाकी सभी भाई बहन छोटे हैं
आज कल पातलियों में मां सरस्वती मंदिर की स्थापना का कार्यक्रम चल रहा है जहां पर मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था की टीम भी गई हुई थी वहां पर इन बच्चों के बारे में पंडित मोहन शर्मा जी के द्वारा हमे पता चला
उसी समय संस्था के सदस्य इन बच्चों को मिलने उनके घर पर गए तथा उनके खाने-पीने व रहने की व्यवस्था के बारे में आसपास के लोगों से बातचीत की तथा इन बच्चों को आश्वासन दिया की उनकी जो भी ज़रूरतें हैं वह मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा पुरी की जाएगी उनके सोने के लिए बिस्तर व कपड़े तथा राशन संस्था द्वारा अति शीघ्र उपलब्ध करवा दिया जाएगा तथा प्रशासन से भी इनके सहयोग के बारे में बातचीत की जाएगी
मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था ने इन बच्चों की हर संभव सहायता करने की बात की संस्था इन बच्चों को सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं के अलावा उनकी हर संभव मदद करेगी
आप सभी भी इन बच्चों की मदद के लिए संस्था के साथ मिलकर सहयोग अवश्य करें
@8679400200
@top fansDC SirmaurSDM Paonta SahibPaonta sahibमेरा गांव मेरा देश एक सहारा @meragaonmeradesh #PaontaSahib #live #आइए_खुशियाँ_बाँटे