मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने बताया कि माजरा क्षेत्र में अगर कोई व्यक्ति अपने घर में उपयोग न होने वाले सामान को देना चाहते हैं जिससे कि वह किसी जरुरतमंद व्यक्ति के काम आ सके तो वह हमारी संस्था मेरा गांव मेरा देश एक सहारा के माध्यम से दे सकते हैं
यह सामान जैसे कपड़े, जुते , खिलौने , बर्तन, बिस्तर आदि आपके घर से लेने हमारे वालिंटियर आएंगे…यह सामान जरूरत मंद व्यक्ति जिन्हें इन सामान की आवश्यकता है तथा विश्वास दिलवाएं कि वह इस सामान का सदुपयोग करेंगे वह हर रविवार मेरा गांव मेरा देश खुशियों के बैंक से यह सामान ले जा सकते हैं
इस लिए वह मोबाइल नंबर 7834002006,9418826123 पर संपर्क कर सकते हैं
आज मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रथम चरण में माजरा क्षेत्र में यह बैंक खोला जाएगा तथा आने वाले समय में हर गांव में इस तरह की मुहिम चलाई जाएगी जिससे की जरूरत मंद ग्राम वासियों को मदद मिल सके
वही संस्था केअध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने बताया कि उनकी यह संस्था नेशनल लेवल पर रजिस्टर्ड है तथा आने वाले दिनों में वह हर गांव में अपने वालिंटियर बनाएंगी तथा जिसका सपना है कि कि हमे पहले अपने गांव के बारे में सोचना चाहिए अगर हमारा गांव सर्व संपन्न होगा तो हमारा देश भी खुशहाल होगा
इसलिए सबसे पहले हमें अपने घर व अपने गांव से शुरुआत करनी चाहिए उन्होंने कहा की हर गांव के होनहार युवा काम व पढ़ाई के लिए अपने गांव से बाहर जाते हैं तथा उन लोगों की मदद से वह अपने गांव व आसपास के क्षेत्र का सुधार करेंगे संस्था का मुख्य उद्देश्य अपने गांव के बारे में सोच अच्छी करना है गांव में हर जरुरतमंद व्यक्ति को हर सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए भरपूर प्रयास किया जाएगा अगर सरकार के माध्यम से उन्हें सुविधा नहीं मिलती तो संस्था के माध्यम से उन्हें सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी।।
आने वाले समय में संस्था ओल्ड ऐज होम व अनाथालय भी खोलेगी जिससे कि हर असहाय व्यक्ति को एक सहारा मिल सके।
Leave a Reply