Advertisement

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा मेरा गांव मेरा देश हो हरा-भरा मुहिम के अंतर्गत किया गया पौधारोपण

ब्यास मंदिर परिसर हुआ त्रिवेणीमय

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा मेरा गांव मेरा देश हो हरा-भरा मुहिम के अंतर्गत किया गया पौधारोपण

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा आज व्यास मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था की कोटडी ब्यास यूनिट के प्रधान राजेश सोहल की अध्यक्षता में आंवला, पीपल बिल इत्यादि के पेड़ लगाए गए

वहीं संस्था के सदस्यों द्वारा बताया गया कि कोटडी ब्यास गांव धार्मिक दृष्टि से भी मान्यता रखता है क्योंकि यह गांव महर्षि व्यास जी से जुड़ी हैं व्यास मंदिर में आंवला एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा आज व्यास व लै देवी मंदिर परिसर में आंवला, पीपल, बिल( त्रिवेणी के पेड़) लगाए गए
संस्था के द्वारा पीपल आंवला तथा बिल के पेड़ धार्मिक तथा पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से लगाए गए

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संस्थापक अनुराग गुप्ता ने कोटडी ब्यास यूनिट का धन्यवाद किया तथा उन्होंने कहा कि इस संस्था के द्वारा जो मुहिम चलाई जा रही है मेरा गांव मेरा देश हो हरा-भरा इसको सफल मनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ साथ इसको सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा बाढ़ भी लगाई गई।

वही आज पांवटा साहिब से समाजसेवी मनदीप कौर के द्वारा पौधे उपलब्ध करवाएं ग‌ए।

इस मौके पर मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता, पुष्पा खंडूजा ,राम लाल, राजेश, प्रदीप कुमार, प्रभात कुमार ,धीरज, मोहन लाल व कोटडी ब्यास टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *