मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के सौजन्य से माजरा में खुशियों का बैंक खोला गया

0
14

आईए खुशियां बांटे


मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के सौजन्य से माजरा में खुशियों का बैंक खोला गया है जहां पर आप करके सबके घर में जो भी सामान आपके इस्तेमाल का नहीं है जैसे कपड़े, बर्तन, बिस्तर, किताबें, जूते इत्यादि सामान आप खुशियों का बैंक माजरा में जमा करवा सकते हैं संस्था द्वारा यह सामान लेबर कॉलोनी और स्लम एरिया में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाता है या कोई भी जरूरतमंद माजरा खुशियों का बैंक जाकर यह सामान लेकर जा सकते हैं
इसके अलावा संस्था द्वारा खुशियों का बैंक माजरा में रोज शाम को निशुल्क ट्यूशन क्लास में आसपास के बच्चों को पढ़ाया जाता है इन बच्चों के साथ आप सब अपना जन्मदिन शादी की सालगिरह इत्यादि खुशियों का बैंक माजरा में आकर मना सकते हैं तथा अपनी खुशियां इन बच्चों के साथ सांझा कर सकते हैं
इसके अलावा संस्था द्वारा खुशियों का सहारा योजना के अंतर्गत आसपास के सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को गोद लिया गया है इन बच्चों की पढ़ाई का खर्च जैसे नोटबुक किताबें ,पेंसिल, पेन, जूते, स्वेटर, बैग, फीस इत्यादि संस्था द्वारा आप सबके सहयोग से किया जा रहा है जैसे कि आप सबको पता है सर्दियां शुरू हो गई है इन बच्चों की मदद के समाजसेवियों द्वारा जूते व स्वेटर दिए गए हैं संस्था में समाजसेवियों का हार्दिक धन्यवाद करती है
आप सब भी इन बच्चों की पढ़ाई संबंधी जरूरत को पूरा करने के लिए संस्था को सहयोग कर सकते हैं जिससे यह जरूरतमंद बच्चे पढ़ लिखकर आने वाले समय में हमारे समाज का नाम रोशन कर अपने जीवन में सफल हो अगर आपके आसपास कोई भी बच्चा 6 से 14 साल की उम्र का हो और वह स्कूल नहीं जाता है तो उसे स्कूल भेजने के लिए आप हमारी मदद ले सकते हैं कोई भी बच्चा पढ़ाई की उम्र में पढ़ाई से वंचित न रहे इसके लिए संस्था इन बच्चों की मदद के लिए हमेशा तैयार है संपर्क करें 9736402006