मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा संचालित खुशियों का बैंक माजरा में जरूरतमंद परिवारों के लिए जमा हुए रजाई गद्दे

0
188

जरूरतमंदो की मदद के लिए सात समूंदर पार से आई मदद

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा संचालित खुशियों का बैंक माजरा में जरूरतमंद परिवारों के लिए जमा हुए रजाई गद्दे

विदेश (अमेरिका) में रह रहे पांवटा साहिब निवासी एन आर आई विशाल खोसला ने अपने मित्र सुधीर वर्मा व शिवानी वर्मा के माध्यम से मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा संचालित खुशियों का बैंक माजरा में जरूरतमंद लोगों के लिए 50 रजाई और 50 गद्दे कंबल जमा करवाएं।

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा यह सामान जरूरतमंदो तक पहुंचाया जा रहा है संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता, पुष्पा खंडूजा,नीरज बंसल, धर्मेंद्र वर्मा, विवेक गुप्ता, हरीश जट्,राम लाल, नरेन्द्र सैनी व अन्य सदस्यों के द्वारा स्लम एरिया,लेबर कॉलोनी में जाकर यह बिस्तर दिए जा रहे हैं संस्था के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में रह रहे जरुरतमंद परिवारों के घरों में जाकर तथा देखकर जिन लोगों को इन बिस्तरों की इस कड़ाके की ठंड में जरूरत है उन्हें बिस्तर दिए जा रहे हैं

संस्था के द्वारा एन आर आई विशाल खोसला के द्वारा दिए गए सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता ने बताया कि एन आर आई विशाल खोसला के द्वारा पहले भी जरुरतमंद बच्चों को गर्म स्वेटर दिए गए थे तथा आज उनके द्वारा 50 गद्दे,50 रजाइयां तथा कंबल भेजे गए हैं…

आज यह रजाई गद्दे देने के लिए पांवटा साहिब से समाजसेवी शिवानी वर्मा ,कृष्णा धीमान, नवीन शर्मा आए तथा उन्होंने संस्था के सदस्यों के साथ स्लम एरिया में जाकर जरूरतमंद परिवारों को यह रजाई गद्दे दिए। तथा उन्होंने कहा कि संस्था के द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की वह सराहना करते हैं तथा आगे भी संस्था को किसी जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए कोई भी जरूरत होगी तो वह हमेशा सहयोग करने के लिए तैयार है।

समाजसेवी शिवानी वर्मा व‌ सुधीर वर्मा ने बताया कि एन आर आई विशाल खोसला उनके मित्र हैं तथा उनके द्वारा विदेश में रहकर भी अपने गृह क्षेत्र में रह रहे जरुरतमंद परिवारों की मदद के लिए वह हमेशा आगे रहते हैं तथा समय-समय पर वह जरूरतमंद लोगों के लिए सहयोग राशि भेजते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here