मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था ने लेबर कॉलोनी एरिया में जाकर वितरित किए कपड़े

0
186

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा संचालित खुशियों के बैंक में जमा हुए कपड़ों को लेबर कॉलोनी में जाकर जरूरतमंद लोगों तक संस्था के सदस्यों द्वारा वितरित किए गए

इस मौके पर मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता, पुष्पा खंडूजा व नीरज बंसल मौजूद रहे

उन्होंने बताया कि खुशियों के बैंक लगभग पिछले 1 वर्ष से चलाया जा रहा है जिसमें लोगों के द्वारा अपने घर में पड़े ग़ैर जरुरतन सामान जैसे कपड़े, खिलौने,बर्तन, कापी, किताबें इत्यादि जमा करवाए जाते हैं तथा संस्था के द्वारा इन सामान को सलम एरिया व लेबर कॉलोनी में जाकर जरुरतमंद लोगों तक वितरित किए जाते हैं

संस्था के संचालक पुष्पा खंडूजा व नीरज बंसल ने लोगों से भी अपील की अगर आपके घर में कोई भी गैर जरूरतन सामान है तो वह खुशियों के बैंक माजरा में जमा करवा सकते हैं

इन जमा हुए सामान को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के सदस्य कार्य कर रहे हैं।

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा खुशियों का बैंक माजरा में प्रतिदिन निशुल्क ट्यूशन भी पढ़ाई जाती है जहां पर प्रतिदिन बच्चे आकर सामान्य ज्ञान ,अध्यात्म व सांस्कृतिक ज्ञान का अध्ययन कर रहे हैं।💐💐

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here