पांवटा साहिब, 27 दिसंबर- एस डी एम पांवटा साहिब विवेक महाजन की अध्यक्षता में आज एसडीएम कार्यालय के सभागार में यमुना तट के सौन्दर्यकरण के लिए बैठक आयोजित की गई। इस दौरान यमुना तट के साथ लगती वन विभाग की भूमि पर सौंदर्यकरण करने को लेकर चर्चा की गई।
एसडीएम पांवटा साहिब ने जानकारी देते हुए बताया कि श्मशान घाट से यमुना तट के साथ लगती वन विभाग की भूमि का विभिन्न चरणों में सौंदर्यकरण किया जाएगा। जिसमें पहले चरण में पार्क का निर्माण किया जाएगा तथा पाथ का निर्माण भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आज डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रिश की उपस्थिति में चिह्नित स्थल का निरीक्षण कर इस प्रक्रिया का प्रारूप तैयार करने की गतिविधियों के बारे में विचार- विमर्श भी किया गया। उन्होंने बताया कि डीएफओ पांवटा साहिब की देखरेख में यह कार्य किया जाएगा।
बैठक के दौरान आर.ओ पोलयूशन बोर्ड पवन, कलीन पांवटा ग्रीन पांवटा के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, हरिओम संस्था के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, गुरूद्वारा प्रबंधक समिति से हरभजन तथा जागीर सहित राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।