बाल अधिकार व रोड सेफ्टी के बारे किया जागरूक अभियान कैंप चलाया गया
जिला विधिक सेवा प्राधीकरण सिरमौर के सौजन्य से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमीक विद्यालय पिपलीवाल पाँवटा साहिब में बाल अधिकारों के बारे जागरूकता शिवीर का आयोजन किया गया। शिवीर में प्राधीकरण के सचीव श्री नवकमल जी (Additional CJM) ने छात्राओं को’ नालसा बच्चो को मैत्रीपुर्ण विधिक सेवाए योजना 2024 के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होने बताया की जिला में बच्चों के लिए Legal Services, unit for Children का गठन किया गया है। साथ ही शिक्षा का अधिकार, POCSO, बाल विवाह व बच्चो के लिए बन अन्य कानुनो के बारे जानकारी दी। माजरा थाना से SHO श्री जगत राम ने बच्चो को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक किया गया
इस अवसर पर मुख्य आतिथी श्री नवकमल जी Additional (CJM) के बच्चों द्वारा लगाई गई प्रर्दशनी का अवलोकन भी किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमति रीना पलियाल, स्कूल स्टाफ, PLV संजीव कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजुद रहे।