दिलीप सिरमौरी ने युवाओं को संगीत के माध्यम से समझाया मतदान का महत्व
पांवटा साहिब 03 अक्तूबर – निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकरी एवं उपमंडल अधिकारी (ना) पांवटा साहिब विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र 58-पांवटा साहिब में आज राजकीय महाविद्यालय परिसर में युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के जिला आइकॉन दिलीप सिरमौरी ने युवाओं को संगीत के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित किया।
विवेक महाजन ने बताया कि कार्यक्रम में युवा मतदाताओं ने बढ़-चढ कर भाग लिया और उन्हें चुनाव से सम्बंधित विभिन विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर निर्वाचन कानूनगो मदन लाल, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय मोहन चौहान, सुनील शर्मा,जीवन जोशी रहे।
-०-